The 20th match of VIVO IPL 2021 will be played between Sunrisers Hyderabad and Delhi capitals at M.A. Chidambaram Stadium, Chennai. Both the teams have played 4 games each so far in this tournament, out of which Sunrisers Hyderabad have won only one game which was their previous game against Punjab Kings while Delhi Capitals have won 3 out of four games. Sunrisers Hyderabad is positioned 6th on the points table with only one victory and must be looking to get two more crucial points to their bank.
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का अगला मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई में ये मैच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की थी. 9 विकेटों से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराकर जीत का खाता खोला. चार मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद के इस समय दो अंक ही है. अब पांचवां मुकाबला ऑरेंज आर्मी का दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. दोनों टीमें इस समय चेन्नई में ही है. और चेन्नई की पिचों से वाकिफ भी है. ऐसे में मुकाबला बराबरी का होगा. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को फिलहाल राहत मिली है. लगातार तीन हार के बाद जीत मिली है. टीम में इस समय बेयरस्टो ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं. जो फॉर्म में हैं. साथ ही केन विलियम्सन की वापसी से टीम मजबूत हो गयी है. वॉर्नर भी धीरे-धीरे रिदम में आने की कोशिश कर रहे हैं.
#SRHvsDC #IPL2021 #DavidWarner